मतदान जागरूकता के लिये कलेक्‍टर, एसपी ने थामा पेंटिंग ब्रश

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में बुधवार को अंबेडकर चौक से जयस्‍तं‍भ के मध्‍य स्थित दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता के दौरान डीईओ डॉ. मिश्रा और श्री समीर सौरभ ने भी पेंटिंग के लिये अपने हाथों में ब्रश लेकर पेंटिंग कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कलेक्‍टर एवं डीईओ डॉ. मिश्रा ने एक छात्रा से ब्रश लेकर उसकी सहायता के लिये मंदिर और दिव्‍यांग मतदाता का सांकेतिक चेहरा तथा एसपी सौरभ ने वोट शब्‍द लिखकर उसकी बार्डर बनाई. इस दौरान दोनो ही अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई हुई पेंटिंग की सराहना की. वही स्‍वीप नोडल अधिकारी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये मतदान जागरूकता के लिये अलग-अलग थीम बताई.


Web Title : COLLECTOR, SP HOLD PAINTING BRUSH FOR VOTING AWARENESS