वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

बालाघाट. अमेड़ा निवासी 57 वर्षीय आशाराम पांचे पिता दादु, सुबह घर से घूमने निकला था. जो घूमने के बाद बगदर्रा से लौट रहा था, इस दौरान ही पीछे से आ रहे एक तेज लापरवाहीपूर्वक वाहन क्रमांक एपी 20 जी 4574 के चालक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे आशाराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सुबह, सुबह हुई इस घटना की जानकारी के बाद वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई. बताया जाता है कि जिस वाहन ने उसे टक्कर मारी, उस वाहन से मुर्गियों का परिवहन किया जाता है, जिसका चालक बगदर्रा की ओर से अमेड़ा होते हुए भरवेली की ओर से आ रहा था. घटना की जानकारी के बाद भरवेली थाना से एएसआई विनोद साव हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां शव बरामद करने के बाद भरवेली पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.


Web Title : DEATH OF OLD MAN IN VEHICLE COLLISION