सांसदो का निष्कासन प्रजातांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ-अनूपसिंह बैस

बालाघाट. देश की संसद से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी 145 सांसदों के निलंबन को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने सांसदो के निलंबन के खिलाफ जहां गत दिवस धरना प्रदर्शन कर इसका विरोध किया. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनूपसिंह बैस ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सांसदो का निष्कासन प्रजातांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के जिन सांसदों का निलंबित किया गया है, वह केवल इतना जानना चाहते थे कि देश की संसद में जो घटनाक्रम घटा है, जिसमें नौजवानों द्वारा कलर स्मोक जलाए गए है, यह कोई आतंकी साजिश है या फिर देश का युवा किसी विषय पर ध्यानाकर्षण करवाना चाह रहे थे. जिसमें कांग्रेस सहित विपक्षी सांसद, संसद में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बयान चाह रहे थे कि वह इसका खुलासा करें. जिसका जवाब ना देकर प्रजातंत्र के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन किया जाना प्रजातांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है.


Web Title : EXPULSION OF MPS IS AGAINST DEMOCRATIC SYSTEM: ANUP SINGH BAIS