कटंगी नगर परिषद ने सीएमओ के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पास, राष्ट्रीय पर्व पर परिषद जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप

बालाघाट. नगर परिषद कटंगी की उपाध्यक्ष धर्मकला कामराज देशमुख की अगुवाई में परिषद के सभापति और पार्षदों ने मंगलवार को सीएमओ रविप्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. जिस निंदा प्रस्ताव को सायंकाल 5 बजे बालाघाट पहुंचकर कलेक्टर मृणाल मीणा को देकर जनप्रतिधियों का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर अपमान करने और ध्वज फहराने में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही की मांग की.

दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष योगेन्द्र ठाकुर का स्वास्थ्य खराब है, जिनका उपचार नागपुर में चल रहा है. जिससे सीएमओ रविप्रकाश श्रीवास्तव, भलीभांति रुप से अवगत हैं. जिस जानकारी के बावजूद, गणतंत्र दिवस के परिषद के कार्यक्रम कार्ड में अध्यक्ष और किसी जनप्रतिनिधि का नाम नहीं लिखने और मौजूद जनप्रतिनिधि की अनदेखी कर स्वयं ध्वज फहरा दिया गया. जिसको लेकर परिषद के प्रतिनिधि नाराज और आक्रोशित है. जिसका मंगलवार को उन्होंने विरोध दर्ज किया.

परिषद उपाध्यक्ष धर्मकला कामराज देशमुख ने इसे नगर पालिका अधिनियम, 1961 में बने प्रावधानों के खिलाफ और महिला जनप्रनिधि का अपमान करार देते हुए कहा कि,  यदि अध्यक्ष के अनुपस्थिति रहने के दौरान उपाध्यक्ष उक्त पद का निर्वहन करता हैं और यदि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों अनुपस्थित रहे तो ऐसी स्थिति में निर्वाचित पार्षद या उपस्थित पार्षद अपने पार्षदों के बीच निर्वाचित करने पर सभापति के नाते समस्त सम्मेलनों की अध्यक्षता करने का प्रावधान है, बावजूद इसके सीएमओ ने  प्रक्रिया का पालन न कराते हुये स्वयंसंभू होकर निर्वाचित पार्षदों, उपाध्यक्ष व सभापति के पदों को दरकिनार कर स्वयं तानाशाह की तरह गणतंत्र दिवस पर जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया. जिन अवसरो पर महिला प्रतिनिधियो का सम्मान होना चाहिए वहां अपमान हो रहा है. जो अत्यंत दुखदायी हैं. हमारी मांग है कि सीएमओ पर उचित कार्यवाही की जाए ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ती न हो.


Web Title : KATANGI MUNICIPAL COUNCIL PASSES CONDEMNATION RESOLUTION AGAINST CMO