मंसुरी वेलफेयर सोसायटी की हुई बैठक

बालाघाट. विगत 6 माह से मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा सामाजिक महिलाओं को स्वावलंबी और स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में सामाजिक महिलायें सिलाई का प्रशिक्षण हासिल कर रही है, जो अब तक बैहर रोड स्थित चांदनी चौक में संचालित किया जाता है लेकिन अक्टूबर के अंत से इस सेंटर को पुराना मटन मार्केट स्थित नये भवन में संचालित किया जायेगा. जिसको लेकर 13 अक्टूबर को मंसुरी वेलफेयर सोसायटी बैठक पुराना मटन मार्केट के समक्ष मंसुरी वेलफेयर सोसायटी भवन में मंसुरी वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष हाजी शेख सुभान मंसुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. संस्था के सचिव हाजी अ. खालिक कुरैशी ने बताया कि विगत 6 माह से हमारी संस्था द्वारा स्थानीय बैहर रोड चांदनी चौक में संस्था द्वारा सिलाई सेंटर चलाया जा रहा था, जो अब मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रारंभ किये जा रहे नये सिलाई सेंटर में संचालित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा सेंटर में महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें सामाजिक महिलाये, सिलाई कार्य मंे प्रशिक्षित हो रही है. उन्होंने बताया कि 6 माह से चले आ रहे सिलाई सेंटर में कई सामाजिक महिलायंे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार चला रही है और स्वावलंबी बन रही है.

बैठक में प्रवक्ता शकील मंसुरी ने सभी सदस्यों के समक्ष कम से कम 10 नये सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा. बैठक में मुबारक मंसुरी, हमीद दीवान, संगठन मंत्री नबी कुरैशी यासिनी, अब्दुल कलाम कुरैशी, मेहबूब भाई, रज्जाक भाई, गुड्डु भाई, पार्षद साबिर मंसुरी, कययुम कुरैशी और कारी कलीमुल्ला साहब मौजूद थे.  


Web Title : MEETING OF MANSURI WELFARE SOCIETY