बैहर में किया गया मिलेट्स रोड-शो

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा के मार्गदर्शन में जिले भर में मिलेट्स रोड-शो का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बैहर में मिलेट्स रोड-शो आयोजित किया गया. जिसमे नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील धुर्वे, सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, संकेत राठौर, नीरु मेरावी एवं श्रीमती द्रौपदी यादव सदस्य नगर परिषद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मिलेट्स रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ लगभग 1000 स्कूल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रोड शो में मिलेट्स रथ के माध्यम से लाइव प्रदर्शनी तथा नागरिको के बीच मिलेट्स आधारित लोकगीत, गायन, और छात्र-छात्राओं ने नारे लगाए.

मिलेट्स रथ बैहर शहर के रथ जयस्तंभ चौके से होते हुए प्रमुख स्थानों पर मिलेट्स नारो एवं गीत के माध्यम श्रीअन्न के लाभ एवं महत्व की समझाइश दी गई. साथ ही श्रीअन्न (मिलेट्स) की फसलों जैसे कोदो, कुटकी, सावां, ज्वार, बाजरा एवं रागी का क्षेत्र विस्तार, उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने तथा मिलेट्स उत्पादों की लाइव प्रदर्शनी से विभागीय अधिकारियों द्वारा मिलेट्स उत्पादों की जानकारी दी.  इस अवसर पर मिलेट्स फसलों की उन्नत तकनीक और मिलेट्स उत्पादों का मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण व मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार किया गया. वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से बताया गया कि जिले के मिलेट्स उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत भागीदारी बैहर विकासखण्ड से पूर्ति होती है. बैहर में उत्पादन के साथ-साथ उपयोग पर जोर देते हुए मिलेट्स (श्री अन्न) के लाभ से जन समूहों को जानकारी दी गई.


Web Title : MILLETS ROADSHOW HELD IN BAIHAR