मधुमक्खी के हमले में एक की मौत

बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र के गांगुलपारा जलाशय में ट्वेझरी टनल के आसपास झाड़ियो की सफाई कर रही मजदूरों पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया. जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि 5 लोग आईसीयू में है. वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गये थे. जिन्हें घटना के बाद तत्काल जनपद सदस्य भुरू पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया था.  

बताया जाता है कि गांगुलपरा जलाशय से निकलने वाली छोटी नहर की, सिंचाई विभाग द्वारा करीब दो दर्जन मजदूरों से सफाई करवाई जा रही थी. नहर की सफाई का यह कार्य ग्राम पायली के मजदूरो द्वारा किया जा रहा था. 20 सितंबर को  करीब मजदूरों द्वारा, नहर की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई की जा रही थी. दोपहर करीब 3 बजे जब मजदूर खाना खाने के बाद पुनः नहर की सफाई कार्य में जुट गए. तभी एक मधुमक्खी पहुंची और एक मजदूर को काट दिया. जिसे मजदूर ने मार दिया. जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक सभी मजदूरों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के अचानक इस हमले में मजदूरों में भगदड़ मच गई. वही कुछ मजदूरों ने भागकर जान बचाई तो कुछ मजदूरों ने नहर के पानी में डूब कर अपनी जान बचाई, मधुमक्खियों के हमले का क्रम लगभग आधा घंटा तक चलता रहा. फिर मधुमक्खियों भाग गई. इसकी जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी मजदूरों को जिला अस्पताल लाया. जहां उपचार के दौरान मधुमक्खी के हमले से घायल 54 वर्षीय सुखलाल नगपुरे की मौत हो गई. जबकि पांच ग्रामीण आईसीयू मे भर्ती है.  


Web Title : ONE KILLED IN BEE ATTACK