महिला, पुरूष डिस्ट्रिक्ट चैंम्पियनशीप बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज

बालाघाट. सबसे तेज खेले जाने वाले बॉस्केटबॉल की तीन दिवसीय महिला, पुरूष डिस्ट्रिक्ट चैंम्पियनशीप बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आज 30 जनवरी को समापन किया जायेगा. डिस्ट्रिक्ट बॉस्केटबॉल एशोसिएशन के तत्वाधान में 28 जनवरी से नगरपालिका स्कूल के बॉस्केटबॉल मैदान में खेली जा रही महिला, पुरूष डिस्ट्रिक्ट चैंम्पियनशीप बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में जिले की 9 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसका फायनल मुकाबला आज समापन पर खेला जायेगा. दूसरे दिन 28 जनवरी को बॉस्केटबॉल मैदान में खेले गये मैच में बतौर अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद थे.

डिस्ट्रिक्ट बॉस्केटबाल एशोसिएशन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों को तराशने और उन्हंे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई तीन दिवसीय महिला, पुरूष डिस्ट्रिक्ट चैंम्पियनशीप बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना कॉल के बाद किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाकर उन्हें फिट रखना है, जो कोरोना कॉल में मैदान से दूर थे. कोरोना कॉल के बाद इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह सबसे फास्ट खेल है, जिसमें दोनो टीम में 5-5 खिलाड़ी खेलते है, जिन्हें हर समय पूरे मैदान में दौड़ने के साथ ही चौकस रहना होता है, जो केवल और केवल खिलाड़ियों के शारीरिक क्षमता और खेल के निरंतर अभ्यास से ही संभव है.  

उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बॉस्केटबॉल एशोसिएशन, आगामी समय में प्रयासरत है कि राज्यस्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायें. साथ ही मध्यप्रदेश बॉस्केटबॉल एशोसिएशन से भी निरंतर संपर्क में है कि जिले के बेहतरीन खिलाड़ी, नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले का नाम गौरान्वित करें. उन्होंने बताया कि जिले के बास्केटबॉल खेल का इतिहास रहा है कि जिले के खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिले का नाम रोशन किया है.


Web Title : WOMENS, MENS DISTRICT CHAMPIONSHIP BASKETBALL TOURNAMENT CONCLUDES TODAY