संजुक्त छापामारी में 6 टन कोयला सहित 11 साइकिल जप्त

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा .   निरसा पुलिस सी आई एस एफ एवं ईसीएल सिक्योरिटी ने संयुक्त रूप से पहाड़ी बस्ती स्थित अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी कर 11 साइकिल समेत 6 टन कोयला जब्त किया. जप्त कोयले को ईसीएल के कोल डिपो में जबकि साइकिल को निशा थाना में जमा करा लिया गया है. साथ ही संयुक्त छापामारी दल ने वहां पर स्थित अवैध उत्खनन स्थलों की भराई भी करवाई.

जानकारी के अनुसार निरसा थाना प्रभारी सुषमा कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़ी बस्ती के समीप अवैध उत्खनन स्थल से कोयले का उत्खनन कर साइकिल के माध्यम से उसे क्षेत्र में संचालित भट्ठों एवं नदी घाटों के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी चल रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षाकर्मियों के साथ टीम बनाकर छापेमारी की. छापामारी होते ही साइकिल कोयला धुलाई करने वाले साइकिल छोड़कर जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.