127 लोगों ने लगवाया रेड क्रॉस सोसाइटी में वैक्सीन

धनबाद. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी धनबाद में आज लगातार 43 वें दिन 45 वर्ष से ऊपर वाले 127 लोगों को वैक्सीन दिया गया.

भारतीय रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रातः रेड क्रॉस भवन को पूर्ण रूप से सेनटाइज किया गया. तत्पश्चात वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई.

आज पहली डोज लेने वाले  29 लोगों को कोवैक्सीन /कोविडशिलड दी गई जबकि दूसरी डोज लेने वाले 98 लोगों कोविडशिलड/ कोवैक्सीन दिया गया.

कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह, सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम नारायण सिन्हा, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, पवन ओझा, कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर राजकुमार समादार, योगेन्द्र नाथ नरूला, आशीष अग्रवाल, आजीवन सदस्य रीता लाला, अनिल भगत, अनिल कुमार, रंजीत जायसवाल, लक्ष्मी नारायण, लीला माजी तथा स्वास्थ्य केंद्र के राहुल जी,   ज्योति कुमारी, अर्चना चटराज, शशि कुमारी, संगीता एक्का, भूमिका सोरेन, माया कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.