टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 71 मरीजों को मिला परामर्श, अब तक 3597 को वीडियो व 1719 को मिला ऑडियो से परामर्श

धनबाद. वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम में टेली मेडिसिन स्टूडियो शुरू किया गया है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को यहां से प्रतिदिन  चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑडियो-वीडियो के माध्यम से चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श दिया जाता है.

इसकी नोडल पदाधिकारी आशा रोजलिन कुजूर ने बताया कि डॉ एम नारायण, डॉ पीपी पांडे, डॉ आनंद रंजन, डॉ संजय मुखर्जी, डॉ ओपी अग्रवाल, डॉ यूएल विश्वकर्मा, डॉ जी चटर्जी, डॉ आरएन ठाकुर तथा डॉ मनीषा शर्मा ने आज 71 मरीजों को परामर्श दिया. शुरुआत से लेकर आज तक 3597 मरीजों को वीडियो तथा 1719 को ऑडियो के माध्यम से चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श दिया है.