पहरे के बीच पड़ा नगर निगम कार्यालय में 4 करोड़ 27 लाख का टेंडर

धनबाद : बुधवार को 4 करोड़ 27 लाख की विकास योजनाओं का टेंडर नगर निगम में पहरे के बीच डाला गया. टेंडर पेपर डालने के दरम्यान किसी प्रकार की शांति भंग न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप अपनी निगरानी में टेंडर डलवाए. सुरक्षा को देखते हुए दबंग ठेकेदार मन मसोसकर रह गए. सभी संवेदकों के लिए टेंडर पेपर जमा करने की समय अवधि दोपहर 3 बजे तक थी. कार्यालय कैम्पस में प्रवेश करने वाले सभी लोगो पर नजर रखी जा रही थी. संवेदक ही नहीं दूसरे कार्य के लिए आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही थी. नगर आयुक्त की सख्ती देख बड़े-बड़े संवेदकों के होश उड़ गए. निगम की इस सख्ती से छोटे संवेदकों में खुशी देखी गई. संवेदक निर्भिक होकर टेंडर प्रपत्र जमा किया. निगम में एनआइटी 4 के 24 ग्रुप का टेंडर डाला डाला गया. जिसमे सड़क, नाली, वार्ड विकास केंद्ग एवं सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है. नगर निगम के द्वारा 28 मई को निविदा निकाला गया था. ई टेंडर परिक्रिया के तहत टेंडर पेपर जमा करने की अंतिम तिथि 11जून थी. बुधवार को संवेदकों को हार्ड कॉपी जमा करनी थी. वार्ड 1, 5, 6, 7, 8, 12, 17, 19, 25, 26, 28, 33, 38, 40, 43 और वार्ड 51 में सड़क, नाली, वार्ड विकास केंद्ग एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए यह टेंडर निकला गया है.