अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य कुलपति से मिले सौंपा ज्ञापन 

धनबाद :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कतरास नगर के द्वारा कतरास कॉलेज में निरीक्षण हेतु आए प्रति कॉलेज अध्यक्ष हर्ष सिन्हा के नेतृत्व में कुलपति अनिल महतो से मिलकर कॉलेज में व्याप्त समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया साथ ही विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रति कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा गया.

जिसमें मांग की गई है कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी सबसे बड़ी समस्या के रूप में है जिसके वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है, इसलिए इस विषय पर त्वरित कार्रवाई की जाए. कतरास कॉलेज में पीजी तथा बीएड की पढ़ाई अविलंब शुरू की जानी चाहिए, इस बाघमारा प्रखंड का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राए पढ़ाई करते हैं.

इसके बावजूद भी इन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं. कॉलेज में नवनिर्मित कैंटीन है जिसे अभी तक चालू नहीं किया गया है जिसके वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस प्रतिनिधिमंडल में विद्यार्थी परिषद् के जिला खेलकूद प्रमुख पंकज कुमार, नगर मंत्री सहदेव रवानी, नगर सह मंत्री संजय दे, चांद अफसर, रजत महंत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.