डीसी, एसएसपी, डीडीसी सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि

धनबाद : भगवान बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती के अवसर पर शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के द्वारा बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.



इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, अपर समाहर्ता आपूर्ति  संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी  राज महेश्वरम, कार्यपालक अभियंता अनुज बांडों, नगर निगम के मो अनीश, शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा,  जे. पी. वालिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने भविष्य की त्रासदी को वर्षों पहले ही भांप लिया था. इसलिए जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था. लोकनायक होने के साथ वे एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे. इस अवसर पर उपायुक्त तथा एसएसपी ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी.