छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए सभी स्कूलों को न्यूनतम 10 फॉर्म भरवाने का आदेश

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने स्कूलों को जारी आदेश में कहा है कि सभी स्कूल कम से कम 10-15 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का फॉर्म भरवाएं. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग तथा नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरवाने का भी निर्देश स्कूलों को दिया गया है. राज्य मुख्यालय की ओर से की गई समीक्षा में यह पाया गया कि दोनों परीक्षाओं के लिए उम्मीद के अनुसार आवेदन प्राप्त नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 9 जून तथा इंदिरा गांधी एवं नेतरहाट की तर्ज पर संचालित स्कूलों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जून है.