अगहन मास की अमावस्या आज

धनबाद:     मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या  आज कृष्ण पक्ष की अमावस्या पितरों के तर्पण के लिए महत्वपूर्ण है. वेदाचार्य पंडित रमेशचंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर अपने पितरों का तर्पण करने से न सिर्फ उनका आशीर्वाद पूरे परिवार को मिलता है, ब्लकि पितरों को श्रीधाम की प्राप्ति होती है. भगवान कृष्ण को मार्गशीर्ष का माह अत्यंत प्रिय है. इसका उल्लेख कई वेदों और पुराणों में मिलता है, इसलिए बाल गोपाल की पूजा से परिवार का कल्याण होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के साथ भगवान विष्णु की विधिवत पूजा और व्रत करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं. जरूरतमंदों को वस्त्र व अन्न का दान करना चाहिए. इस दिन शोभन योग और अमृत काल जैसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं.