डिगवाडीह स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता 23 से, प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 फरवरी

धनबाद : डिगवाडीह स्टेडियम में 23 फरवरी को तीरन्दाजी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. झारखण्ड आर्चरी एसोसिएशन एवं धनबाद डिस्ट्रिक ओलंपिक एसोसिएशन से सम्बद्ध धनबाद डिस्ट्रिक आर्चरी एसोसिएशन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस जिला तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन की जाएगी. जिसके बाद प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. इस आशय की जानकारी संघ के महासचिव जुबैर आलम ने दी. उन्होंने बताया 23 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में धनबाद जिले के सभी तीरंदाज भाग ले सकते है. प्रतियोगिता सभी ग्रुप का होगा. बालक, बालिका दोनो वर्ग इसमे भाग ले सकेंगे. प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है. डिगवाडीह स्टेडियम में मो0 शमशाद, सीएफआरआई में मुकेश गोस्वामी और नीतीश कुमार, धनबाद में जुबैर आलम से प्रतिभागी, क्लब रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते है. उन्होंने बताया प्रतियोगिता के आयोजन हेतु विचार विमर्श को लेकर आगामी 13 फरवरी को जिला तीरंदाजी संघ की कार्यकारिणी की बैठक सर्किट हाउस में होगी.