कला दल द्वारा योग दिवस पर योग करने के लिए भी किया जा रहा प्रेरित

धनबाद : भारतीय लोक कल्याण सस्थान के कलाकारों द्वारा गोविन्दपुर प्रखण्ड के बागसुमा एवं रतनपुर पंचायत मे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना और योग दिवस का प्रचार प्रसार किया गया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ उठाने की बात कही.

सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर (5एकड़) तक की कुल खेती योग्य भूमि  धारक किसान परिवारों को एकमुश्त राशि प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रदान कि जाएगी. इसकी राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान के खाते में हस्तांतरित की जाएगी.

साथ ही कलाकारों द्वारा सरकार कि अन्य योजनाओ की भी जानकारी आम जनो तक पहुंचाई जा रही है. प्रत्येक दिन कला दल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के  बारे में भी लोगो को संदेश पहुंचाया जा रहा है एवम् 21 जून को प्रत्येक नागरिक को योग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विदित हो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस  पर माननीय प्रधानमंत्री झारखंड की राजधानी रांची में योग करेंगे.