28 अप्रैल को डुमरा बीसीसीएल सामुदायिक भवन में कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन

धनबाद : समाज सेवा से जुडे अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से 28 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक डुमरा, बीसीसीएल सामुदायिक भवन में दिव्यांगों के सहायतार्थ निःशुल्क जयपुरी कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम के अतिथि झारखण्ड राज्य निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा साथ ही साथ लायंस अंतरराष्ट्रीय जिला 322A के जिलापाल लायन माधव लाखोटिया,बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक रहेगें तथा झारखंड राज्य चाइल्ड वेलफेयर कॉउंसलिंग सदस्य श्री प्रदीप पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम का चेयरपर्सन लायन उदय साहू,  लायन सागर गुप्ता, लायन मदन मोहन महतो संयुक्त रूप से बनाया गया हैं.

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि कैंप में डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स की टीम प्रत्येक दिव्यांग के लिए कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण की संभावना की जांच करने के पश्चात लगने वाले कृत्रिम अंगों का नाप करेगी. इसके पश्चात संस्थान कृत्रिम अंग तैयार करेगा, और फिर इनका निशुल्क प्रत्यारोपण किया जायेगा.

इसकी तैयारी क्लब के द्वारा महीनों से की जा रही है, इसके लिए हरिणा, बाघमारा तथा कतरास में बैनर भी लगाया गया है. साथ ही साथ सोशल मिडिया के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक https://docs. google. com/forms/d/1sOVB5yzwAgmYrlhDkrjKcl0X9GzgjtEO6IeygYMZbM0/edit तथा मोबाइल नंबर 9955392355, 6204830283, 9931088315, 9608896722, 9835168615,9122688744,6201335708 भी जारी किया गया है, जिसके ज़रिये लोग संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व व्हाट्सएप से नाम, पता, संपर्क न, उम्र भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दुर्घटना या अन्य बीमारियों के कारण कुछ मामलों में लोग अपने शरीर का पैर खो देते हैं जो प्रतिकूल रूप से उन्हें दूसरों पर निर्भर कर देता है. एक कृत्रिम अंग न केवल उनकी गतिशीलता में सुधार करता है बल्कि उनका आत्म विश्वास बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाता है. कृत्रिम पैर अंगों से उनकी रोजमर्रा की सामान्य गतिविधियों की कठिनता कम हो जाती है. ऐसी गतिविधियां, जो सामान्य तौर पर चुनौतीपूर्ण या कठिन लगती हैं, कृत्रिम अंगों के साथ बहुत आसानी से निष्पादित की जा सकती हैं.

संस्था दिव्यांगों और वंचित व्यक्तियों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. ज्यादातर मामलों में, एक पूरी तरह से फिट पैर कृत्रिम अंग के साथ कई दिव्यांग एक सामान्य जीवन जीने में सक्षम है. हम दिव्यांगों को भौतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मौके पर रीजन चेयरपर्सन लायन इंद्रदेव सिंह, अध्यक्ष लायन मदन मोहन, सुनील कुमार सिंह, सागर गुप्ता, मदन मोहन महतो, दीपक प्रसाद, बबलू मिश्रा, लक्ष्मण रवानी, डॉ. सत्येन्द्र कुमार, संजय साव, सौरभ कुमार, अरूण कुमार एवं सुशील कुमार उपस्थित थे.