कला महोत्सव में राज्यभर के कलाकार 19 को पहुंचेंगे धनबाद

धनबाद:  सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार) के सौजन्य से 19 मार्च को कला भवन के समीप उत्सव भवन में समर्पित कला मंच धनबाद द्वारा कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यभर के कलाकार भाग लेंगे.

कार्यक्रम के संयोजक हारूण रसीद ने बताया कि कार्यक्रम में गायन, नृत्य तथा नाट्य विधा के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. धनबाद के साथ हजारीबाग, सरायकेला, देवघर जिला के कला दल अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निदेशक सुरेंद्र कुमार, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय होंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंडी कला संस्कृति एवं सभ्यता का संरक्षण एवं विकास है. प्रेस वार्ता में हारून रशीद (कार्यक्रम संयोजक सह सचिव, समर्पित कला मंच, धनबाद) शहजाद, मिन्हाज, सतीश सिन्हा, बृजेंद्र गोस्वामी, राजेश कुमार उपस्थित थे.