मॉनसून के दस्तक देते ही पौधों की मांग बढ़ी, दुकानदारों के चेहरे पर खुशी लौटी

 धनबाद. मॉनसून के आते ही धनबाद में पौधों का बाजार गुलजार हो गया है. मौसमी फूलों के पौधों के साथ साथ फलदार एवं छायादार पौधों की मांग बढ़ गई है. लॉक डाउन की वजह से बेरोजगारी की मार झेल रहे दुकानदारों में भी एक बार फिर से खुशी लौट आई है. बिक्रेता ओम प्रकाश बताते है कि अभी बारिश का मौसम है. इस समय ज्यादातर लोग सिजनेबल फूलों में जावा, रंगन, बेली, जूही आदि पौधों की खरीदारी करते है. इसके अलावे ग्राहकों की ओर से अभी के समय फलदार पौधों में ज्यादातर आम, अमरूद, लीची, बेदाना, नारियल, सुपाड़ी आदि की मांग ज्यादा होती है. फलदार पौधों के अलावे पौधरोपण के लिए लोग छायादार वृक्षों जैसे अशोक, गुलमोहर, छातीम, सागवान, मेहगुणी आदि के पौधे लेना पसंद करते है. अपने घर के लिए लोग शोपीस पौधे, मनीप्लांट आदि खरीद कर ले जाते है. ओमप्रकाश 1992 से इस पेशे में है. वे रणधीर वर्मा चौक के समीप अपनी दुकान लगाते है. उन्होंने बताया लॉक डाउन में ओरो की भांति उन्होंने  भी अपनी दुकान बंद ही रखी थी. अनलॉक के बाद 2 जून से दुकान खोली. वे मानते है कि राहत की बात रही कि दुकान खोलने की छूट मिलने के साथ ही मॉनसून ने भी दस्तक दे दी. इस कारण व्यवसाय जल्द ही पटरी पर भी आ गया. ओम प्रकाश रोजाना करीब 100 से ज्यादा पौधे की बिक्री कर लेते है. उन्होंने बताया पौधे की मांग बढ़ने से आमदनी भी अच्छी हो रही है.