थैलेसीमिया मरीज के लिए आयुष फाउंडेशन की अर्पिता ने किया रक्तदान

धनबाद : धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक में ब्लड की कमी एक जटिल समस्या है. लेकिन उनका खामियाजा थेलेशिमिया मरीजो को झेलना पड़ रहा है आज थेलेशिमिया मरीज 1 वर्षिय विशाल हेम्ब्रम को 100 ml AB+ ब्लड अत्यंत आवश्यकता थी लेकिन ब्लड बैंक में ब्लड नही होने के कारण परिजन परेशान थे.

ब्लड बैंक कर्मी संजीव तुरी ने मरीज के हालात को देख कर समझ गए कि हालात नाजुक है उन्होंने ने तुरंत आयुष फाउंडेशन की सचिव अर्पिता अग्रवाल को फोन किया 100 ml रक्तदान के लिए और वो तैयार हो गई. संजीव ने अपनी गाड़ी से उनको लेकर आये और रक्तदान कराया.

आयुष फाउंडेशन की सचिव अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि अभी तक आयुष फाउंडेशन की तरफ से इस हफ्ते ये चौथा रक्तदान है समाज के अन्य लोगो को भी रक्तदान करना चाहिए जिससे कि लोगो की मदद हो सके.