झारखंड के काले हीरे से रोशन हो रहा बंगाल .

सिंदरी 04 मई : झारखंड के नक्शे में कोयला की नगरी के रूप में पहचान रखनेवाली धनबाद जिले के सिंदरी से कोयला चोरी कर बंगाल को गुलजार किया जा रहा है.   सिंदरी थाना के अंतर्गत मोदीडीह, छाताबाद, परशबनिया के रास्ते मनोहरटांड़ होते हुए अंबेडकर चौक से हर्ल बाउंड्री से सटकर डोमगढ़  सिंदरी होते हुए बिभिन्न कोयलवरियों से चोरी किया हुआ अवैध कोयला लदा सैकड़ों साइकिल सरसाकुड़ी घाट होकर दामोदर नदी पार कर बंगाल के इंट भठ्ठो एवं कोयला भट्ठों में पहुंचाया जाता है. सिंदरी क्षेत्र पहुंचते हीं अवैध कोयला चलाने का स्वीकृति लेनेवाला और देने वाला सिंदरी बस्ती में पंडित के नाम से प्रसिद्ध एक ब्यक्ति अवैध कोयला लदा प्रति सायकिल से एक सौ पच्चास रुपया सिंदरी बस्ती के मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक रूप से खुलेआम वसूली करता है. अवैध कोयला ढोने वालों से पैसा वसूली में पंडित के कई सहयोगी हैं जिन्हें पंडित हाजरी पर रखे हुये है. पंडित की धमक ऐसी है कि वो खुलेआम बोलता है कि इस क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य करना हो तो हो जाएगा. कुछ कोयला ढोने वालों ने बताया कि पंडित उर्फ पुरषोत्तम पांडेय का कहता है प्रशासन मैं हूं तो किसी से डरने की आवश्यकता नहीं सबको संभाल लूंगा. पंडित की ऐसी रशुख है कि सिंदरीबस्ती क्षेत्र में अवैध कोयला, लोहा या किसी तरह के धंधे को सुरु करवाने के लिए पंडित से मिलकर ही धंधेबाज शुरू करते हैं.