देव क्लिनिक में लगाया गया ब्लड जांच एवम् डायबिटीज चेकअप शिविर

कतरास  : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से देव क्लिनिक मातृ सदन में ब्लड ग्रुप जाँच एवम् डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें डॉक्टर की देखरेख में निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच एवम् डायबिटीज चेकअप किया गया. जिसमें 70 व्यक्ति लाभान्वित हुए. 12 लोगों में सुगर की मात्रा अधिक पाई गई. उन्हें  इससे बचाव एवम् सावधानी के बारे में जानकारी दी गई.

देव क्लिनिक में लगे शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन नागेन्द्र साव, सचिव लायन सागर कुमार गुप्ता, पूर्व रीजन चेयरपर्सन इंद्रदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन एवम् गोपाल सिंह  एवम् बीस सूत्री सदस्या गीता देवी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किया.

क्लिनिक के व्यवस्थापक गोपाल सिंह ने कहा कि एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ रक्त बहुत ही अहम भूमिका निभाता है.  यह अति आवश्यक है कि सबको अपने ब्लड ग्रुप के बारे में पता हो, क्योंकि स्वयं की परिवार में या किसी दूसरे को आवश्यकता पड़ने पर रक्त दिया या लिया जा सकता है.

क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र साव ने बताया कि चेकअप में 60 प्रतिशत लोग डायबिटीज के शिकार मिले हैं. इनमें से अधिकतर लोगों को पता ही नहीं था कि उन्हें डायबिटीज हो गई है. सभी को डायबिटीज जैसे भयावह बिमारी से सतर्क रहने की नितांत आवश्यकता है.
डॉ जयदीप  एवम् सिस्टर प्रमिला के द्वारा ब्लड ग्रुप एवम् डायबिटीज का जाँच किया गया.  कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन नागेन्द्र साव, सागर गुप्ता, इंद्रदेव सिंह, मदन मोहन, सुनील कुमार सिंह, गीता देवी, मदन मोहन महतो, दीपक प्रसाद, उदय कुमार साहू, सुशील कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार, गोपाल सिंह,एन०डी०पाण्डेय,बब्लू मिश्राका सक्रिय  योगदान रहा.