बहन घर घूमने आए मामा का अटैची के साथ नगद रुपया हुआ चोरी, भांजा निकला चोर

निरसा(बंटी झा) :  निरसा अनुमंडल के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी रहमतनगर में फिर एक बार चोरी की घटना घटी. हालांकि इस बार कुमारधुबी पुलिस ने दो से तीन घंटे में ही मामले का उद्भेदन कर लिया. जिसमे चोर भांजा ही निकला. दरअसल  सोहेल नामक युवक मुम्बई से पत्नी के साथ कुमारधुबी शिवलीबाड़ी रहमतनगर घर मां व बहन से मिलने आया. उसके पास नगद 36 हजार रूपये थे, जो अटैची में रखे थे. रविवार के सुबह देखा तो अटैची सहित रूपये गायब थे. घर के पास ही अटैची टूटा हुआ मिला. भुक्तभोगी सोहेल ने इसकी शिकायत कुमारधुबी पुलिस से की. पुलिस ने तस्तपरता दिखाते हुए जांच शुरू किया. भांजा फेंकू पर रूपये चोरी करने का संदेह व्यक्त किया. फेंकू को पकड़कर पुलिस ओपी ले गयी. पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार कर लिया कि सारे रूपये उसने ही चोरी की है. राजू उर्फ मूर्गी वाला नामक युवक के पास 14 हजार रूपये रखने और बाकी खर्च कर देने की बात कबूली. पुलिस ने राजू के पास से रूपये बरामद कर भुक्तभोगी को सौंप दिया. भुक्तभोगी ने पारिवारिक दवाब में अपनी शिकायत वापस ले ली. बता दें कि एक माह पूर्व रहमतनगर में 20 लाख की चोरी हुई थी. जिसका उद्भेदन पुलिस अबतक नहीं कर पायी है. उस चोरी में भी फेंकू को संदेही के रूप में चिन्हित किया गया था. चोरी की इस बड़ी घटना के बाद से रहमतनगर में पहरा शुरू हो गया है. मुख्य--मुख्य जगह सीसीटीवी भी लगा दिये गये हैं. यहां के लोग काफी सतर्क हो गये हैं. इसलिए चोरी की घटना की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ताज़ा मामले में भुक्तभोगी को यह विश्वास था कि कोई जान पहचान वाले ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है.