छात्रा की मौत मामले में केंद्रीय व राज्य की बाल संरक्षण टीम ने किया जांच केंद्रीय बाल संरक्षण टीम ने कहा जांच में बरती गई है लापरवाही, संदेह के घेरे में हैं कई लोग

कतरास (जितेन्द्र जीतु) तेतुलमारी थाना क्षेत्र के धनबाद संत जेवियर्स स्कूल में  बीते 10 जुलाई को बिंदी लगाने के मामले को लेकर विद्यालय से घर जाकर 10 वी की छात्रा उषा कुमारी ने अपने घर मे आत्महत्या कर ली थी,उक्त मामले में शनिवार को केंद्रीय बाल संरक्षण व राज्य बाल संरक्षण की टीम ने मृत छात्रा के घर व थाना में पुलिस, बी डी ओ, केश के अनुषणधकर्ता छात्रा व संबंधित अन्य लोगो से पूछताछ की. भारत सरकार के एन सी पी  सी आर के

केंद्रीय बाल संरक्षण टीम के प्रियंका कानून गोप ने बताया कि जांच में बहुत लापरवाही बरती गयीं है, मामले से जुड़े कई लोग संदेह के घेरे में है,जिनके खिलाफ जिला आयुक्त व राज्य सरकार को निर्देश जारी की जायेगी टीम के काजल यादव ने कहा कि जांच में जो जो दोषी है  उनसभी के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी.

जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने कहा कि स्कुल के मान्यता के सवाल पर कहा कि बिभाग इस पर कार्यवाई कर रही है. शनिवार को तीसरे दिन उपायुक्त के निर्देश पर बाघमारा बी ड़ी ओ सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने आज तीसरे दिन भी स्कूल के प्राथना के स्थल,सभी कक्षा व शिक्षक शिक्षिका का अलग अलग व्यान कलमबद्ध किया. jkjभाजपा युवा मौर्चा के केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य शशांग राज ने 13 जुलाई को केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग को लिखित शिकायत पर शनिवार को तेतुलमारी में मृत 10 वी कई छात्रा के परिजनों व डाक्टर्स बी डी ओ स्थानीय पुलिस व अन्य से एक एक करके पूछताछ की. मौके पर सी डब्लू सी के उत्तम मुखर्जी,जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार,बाघमारा बी ड़ी ओ सुनील कुमार प्रजापति,बाघमारा एस डी पी ओ निशा मुर्मू, कतरास पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा, तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव,jkjअ भा क बा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौरचंद बाउरी,जिला अध्यक्ष सीमांतो बाउरी, प्रदेश सदस्य निर्मल मिश्रा,जिला सुनील चौधरी

प्रेम महतो, चंदन चौधरी, दिलीप महतो,भाजपा लोयाबाद मंडल अध्यक्ष

पप्पू कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.