बरसात के कारण सड़कों का हाल हुआ खस्ता स्थिति का जायजा लेने पहुंचे अध्यक्ष

 निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 21 स्थित सुंदर नगर में बरसात के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से सड़को का हाल खस्ता हो गया. जिसके कारण लोगों के आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर गुरुवार को नगर परिषद के अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. सड़को का खस्ता हाल देख कर  नटराज कंपनी प्रबंधन के ऊपर ऊपर भड़क उठे और जल्द ही सड़क के गड्ढो को भराई कर बराबर करने का निर्देश दिया. इस दौरान अध्यक्ष ने कंपनी प्रबंधन से मिलकर क्षेत्र के चारों ओर सुंदर स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए वृक्षारोपण करने का भी निर्देश दिया.   इस संबंध में श्री बाउरी ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को बचाए रखना अति आवश्यक है क्योंकि कई तरह के बीमारी उत्पन्न हो रही है इसको लेकर कंपनी के प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र के चारों ओर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं ताकि स्वच्छ पर्यावरण लोगों को मिल सके. मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बूलन बाउरी, उपाध्यक्ष अजय बाउरी तथा भाजपा युवा नेता अभिमन्यु कुमार रहे.