चंद्रवंशी समाज ने मनाई कुलदेवता महाराज जरासंघ की जयंती 

धनबाद : धनबाद. अखिल भारत वर्षिय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद द्वारा एल सी रोड धनबाद में अपने कुल देवता भारत के  प्रथम चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराज जरासंध की जयन्ती पूजा अर्चना कर मनाया गया. पूरे विधि  विधान के साथ महाराज जरासंध की पूजा एवं हवन कराई गई. चन्द्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जरासंध जी का जयन्ती जिला समिति द्वारा धूम धाम से मनाया जाता था लेकिन इस वर्ष चुनाव आचार संहिता के कारण सिर्फ पूजा का कार्यक्रम रखा गया है

आज के दिन धनबाद जिला के हजारों परिवारों ने जरासंध जी का पूजा अपने अपने घरों में किया है,क्योकि आज के दिन  जयन्ती का शुभ मुहूर्त माना गया है. उन्होंने आगे कहा कि जरासंध जयन्ती के अवसर पर सरकार को राज्य अवकाश घोषित करना चाहिए.

पुजा समारोह में समाज मे ब्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया.मोके पर चन्द्रवंशी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार,महासचिव अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार हरिओम, संयुक्त सचिव बबलू वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर रवानी, जिला महामंत्री अमरजीत कुमार, राजेन्द्र वर्मा, बिंदा प्रसाद सिंह, कन्हैया प्रसाद,नीलकंठ रवानी,राजू रवानी, मगधेश कुमार, छोटू सिन्हा,सुरेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, बबलू वर्मा, मंजू देवी, सुधा सिंह, सोनी सिंह,कृष्णा सिंह, रेखा देवी, वीणा देवी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.