चिरकुंडा एचडीएफसी बैंक की घृणित साजिस के शिकार हो रहें हैं उपभोक्ता, जो लोन लिया नही उनके नाम लोन दिखया जा रहा है, उपभोक्ताओं में रोष

चिरकुंडा:-  चिरकुंडा स्थित एचडीएफसी बैक शाखा मे लाखो रुपये गबन का मामला प्रकाश मे  आने के बाद  कुछ पीड़ित महिलाये चिरकुंडा सरसापहाड़ी स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा मे शुक्रवार को पहुंची  और शाखा के लोन मैनेजर को  बताया कि मेरे द्वारा कभी लोन लिया ही नही गया और मेरे उपर बैक का लोन सिविल रिपोर्ट मे प्रस्तुत क्यों किया गया ? इस पर लोन मैनेजर द्वारा लिखित शिकायत महिलाओ से मांगा गया. जानकारी के अनुसार कल्यानेश्वरी क्षेत्र के लेफ्ट बैक के तीन महिलाये चिरकुंडा शाखा एचडीएफसी बैक पहुची और दो मामले को बताया जो मामले अपने आप मे चौकाने वाले हैं. इस घोटाले में बैक के कर्मियो की मिलीभगत सामने आने लगी. स्थिति को  बिगडते देख महिलाओ की शिकायत लेने पर बैक के अधिकारी मजबूर हुये.  


क्या है मामला 


कल्यानेश्वरी क्षेत्र के लेफ्ट बैंक निवासी काजल सिह जब स्वयं सहायत समूह के तहत आरोहण नामक संस्था से लोन के लिए आवेदन दिया जिसके बाद आरोहण संस्था काजल सिह का वेरिफिकेशन किया तो काजल सिह के नाम से 45000रूपये की सिविल रिपोर्ट  सामने आया जो एचडीएफसी बैक मे लोन  है और वही काजल सिह ने बताया कि वे कभी लोन इस बैक से ली ही नही है यह प्रथम केस जो बैक प्रबधन के समक्ष आया और ऐसे ही एक उपभोक्ता है मिठू मंडल का भी मामला सामने आया कि वे कभी लोन ली ही नही और एचडीएफसी द्वारा लोन इनके नाम पर भी सेक्शन दिखाया जा रहा है. मिठू मंडल भी कल्यानेश्वरी स्थित लेफ्ट बैक निवासी है.   

●दुसरा मामला है कि देवी हाडी नामक महिला जो एचडीएफसी बैक से 26000 हजार रूपया लोन ली थी और प्रतिमाह ये अपना  किस्त जमा कर रही है पर इसका बारह  महिनो का किस्त बकाया मिला  

जब इन मामलो को लेकर लोन मैनेजर मुदसर नसिम से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने बताया कि किसी तरह का जानकारी वे उपलब्ध नही करा सकते काफी पुछने के बाद उन्होने कहा कि पिडित लोग आवेदन दे जिसके आधार पर जांच की जाएगी. वही देवी हाडी ने बताया कि बैक के ही अनुप कुमार व सुशांत बनर्जी को वे प्रति माह किस्त का भुगतान करती थी वे घर पहुचकर पैसे की वसुली करने का काम करते थे  

बताते चले कि इन दोनो के उपर बैक प्रबंधन द्वारा पहले कार्यवायी की गयी है दोनो बैक कर्मी सस्पेन्ड है और जब यह जानने का प्रयास किया गया कि किस मामले मे संस्पेन्ड है तो बैक अधिकारी भी बताने स्पष्ट रूप से मुकर गये.

सुत्रो के हवाले आयी जानकारी के अनुसार बैक पर आर्थिक बोझ बढा है जिसके बजह से बैक प्रबंधन द्वारा ऐसे उपभोक्ता के नामो से लोन सेशन करा कर अन्य लोगो का भुगतान करने का कार्य किये है जो पुर्व मे कर्मियो के गडबडियो का खामियाजा अब बैक के समक्ष आने लगी है 

वही सस्पेन्डेड कर्मी द्वारा दिये गये लोन के किस्तो को कलेक्ट कर भाग खडे हुए है और बैक प्रबंधन इनपर कार्यवायी भी नही की है ऐसे मे सेल्स मैनेजर सहित अन्य दो लोगो का नाम सामने आ रहा है जिसमे अनुप कुमार व सुशांतो बनर्जी शामिल है 

बैक प्रबंधन द्वारा अंदरूनी स्तर पर अपना जांच कर रही उसके बाद ही दोनो लोगो पर सस्पेडेड लेटर दिया गया है पर आफिसियल स्तर पर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध कराने से हिचक रहे है बैक अधिकारी. पिडित मसिलाओ के आवेदन पर मामले की जांच का आश्वासन दिये लोन मैनेजर मुदसर नसिम और कहा कि जांच के बाद दोषी कर्मियो पर कार्यवायी की जाएगी.