City Live Impact- 1100 की रशीद देकर 2600 फाइन लेने वाला ट्रैफिक एएसआई सस्पैंड

धनबाद : एक बार फिर सिटी लाइव के खबर के असर के साथ जनता के आवाज की जीत हुई है. सिटी लाइव के ख़ास पहल ये है जनता नजरिया है तू देख बबुआ में वायरल खबर जिसमे ट्रैफिक जांच के नाम पर झरिया निवासी महेंद्र पंडित से 2600 रूपये का फाइन लिया गया पर  उन्हें 1100 रूपये की रशीद दी गयी थी.

इस मामले में ट्रैफिक थाने का एएसआई अशोक यादव को एसएसपी ने सस्पैंड कर दिया है. बता दे कि 2600 फ़ाईन लेकर 1100 रूपये की रशीद देने पर महेंद्र पंडित ने हो हल्ला किया जिसके बाद उन्हें 2600 रूपये की रशीद दी गयी थी. इस मामले को महेंद्र पंडित के बेटे विक्की पंडित ने सिटी लाइव पर सोशल मीडिया के माध्यम से बताया.

सिटी लाइव के फेसबुक पेज पर इस खबर को 1 लाख 24 हजार लोगो ने देखा, 690 शेयर किये गए, 423 लोगो ने इसपर अपने अपने विचार कमेन्ट के द्वारा प्रकट किये. इस खबर के अलोक में धनबाद डीएसपी ने संज्ञान लेते हुए महेंद्र पंडित को कार्यालय बुलाकर बयान लिया और मामले की सत्यता पाने पर ट्रैफिक एएसआई अशोक यादव को सस्पैंड कर दिया.