विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शहर में निकली जागरूकता रैली

धनबाद : डब्लू एच ओ के आह्वाहन पर 14 नवम्बर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में जीवन ज्योति स्कूल, रोटरी क्लब, धनबाद स्कूली बच्चे, धनबाद क्लब, झारखण्ड डाइबिटिक आई सेंटर, चेम्बर के सदस्यों ने योगदान दिया. रैली के जरिये लोगो मे मधुमेह से बचाव का संदेश दिया.

लोगो को बताया गया कि नियमित खानपान, पोस्टिक खाद पदार्थो का सेवन एवं नियमित व्यायाम से मधुमेह की बीमारी से बचा जा सकता है. जीवन ज्योति स्कूल से रैली निकलकर बेकारबाँध,सिटी सेंटर,होते हुए धनबाद क्लब में रैली को समापन कर. नुक्कड़ नाटक कर लोगो को जागरूक किया जायेगा.

 कई अन्य स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने शिरकत किया और लोगों को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने, आहार विहार में संतुलन के साथ-साथ  डायबिटीज के प्रति जागरूक रहने एवं नियमित जांच कराने की अपील की
रैली सिटी सेंटर होते हुए धनबाद क्लब पहुँची जहां विशेष बच्चों के लिए बाल दिवस के मौके पर पिकनिक का आयोजन किया गया.