आईएसएम गेट के पास बनी 100 दुकानों पर ठोंका दावा

धनबाद. आईआईटी आईएसएम गेट के सामने निगम की जमीन पर बनी 100 दुकानों पर नगर निगम ने मालिकाना हक के लिए दावा ठोंका है. वर्षों से लंबित पूरे मामले में एक बार फिर से नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एसडीओ को पत्र लिखकर दुकानों से आने वाले किराए को निगम के खाते में जमा करने का आग्रह किया. 2010 में आईएसएम गेट के समीप 100 दुकानों का निर्माण किया गया था. इन दुकानों से जो किराया आता है, वह एसडीओ ऑफिस में जमा होता है. नगर निगम एक्ट के अनुसार शहरी क्षेत्र में सभी सैरात और दुकानों को निगम को ट्रांसफर करना है. इस एक्ट का हवाला देकर नगर निगम ने दुकान ट्रांसफर करने को लेकर पत्र लिखा है. इससे पहले भी कई पूर्व नगर आयुक्त एसडीओ को पत्र लिखकर दुकान ट्रांसफर करने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अबतक इसका अधिकार एसडीओ ऑफिस के पास ही है.

हीरापुर की भी दुकानों पर किया दावा: नगर निगम ने आईएसएम के साथ हीरापुर की हटिया में भी बनी 60 से अधिक दुकानों को ट्रांसफर करने का आग्रह किया है. दुकानों का किराया भी एसडीओ ऑफिस में जमा होता है, जबकि परिसर में लगने वाली हटिया से नगर निगम शुल्क वसूलता है.