एप्रोच रोड निर्माण कार्य में हो रही बाधा को देखते हुए कब्जाधारियों को हटाने पहुँचे सीओ

रिपोर्ट- बंटी झा

कुमारधुबी :-  कुमारधुबी रेलवे ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड निर्माण कार्य में आ रही बाधा को देखते हुए गुरुवार को सी. ओ. एम. एन. मंसूरी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए कुमारधुबी चौक पहुँचे.

दुकानदारों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर अधिकारी से दुकानदारी करने देने का आग्रह करते हुए फिलहाल दुकानो को न हटाने की गुजारिश की.  

दुकानदारों का कहना था कि दुर्गा पूजा के बाद वह लोग स्वतः दुकानें खाली कर देंगे. अचंल अधिकारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों का आदेश है कि उक्त स्थान को जल्द से जल्द खाली कराया जाये.  

ब्रिज के निर्माण में जो पिल्लर बनाये जा रहे हैं उसमें काफी असुविधाएं हो रही हैं.  

वही मंसूरी ने कहा कि उक्त स्थान को खाली करने के लिए पिछले चार महीनों से सभी को जानकारी दे दिया गया है.  

अधिकारियो के आदेश के बाद ही कार्य को रोका जा सकता है नही तो तय समय और नक्शा के अनुसार आगे का कार्य जारी रहेगा.

वही निरक्षण के दौरान भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी व शिबलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के  पूर्व मुखिया संजय गुप्ता सीओ के साथ वार्तालाप की. वर्तालाप के दौरान भाजपा नेता व सीओ के साथ तू तू मैं मैं भी हुई.

 मौके पर मौजूद कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप बाघवार ने कहा कि अगर कोई भी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न या किसी प्रकार की रुकावट करने का प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर निरसा अंचल आमीन, निरसा सर्कल इंस्पेक्टर व अन्य मौजूद थे.