कॉमरेड एके रॉय पंचतत्व में विलीन, लाल सलाम के नारों के साथ गूंजा धनबाद

धनबाद :धनबाद के पूर्व सांसद व मार्क्सवादी समन्यव समिति के संस्थापक कॉमरेड एके राय पंचतत्व में विलीन हो गये. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ धनबाद के मोहलबनी घाट पर किया गया. उनके भाई तापस राय ने मुखाग्नि दी. इस दौरान  कॉमरेड एके राय के भाई सुकुमार राय भी मौजूद थे. इससे पहले मासस विधायक अरूप चटर्जी और भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियों ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया.  

इससे पहले धनबाद के पुराना बाजार के टेंपल रोड से सोमवार नाै बजे शव यात्रा निकली. फूलों से सजाए गए वाहन पर राय का पार्थिव शरीर रखा गया है. वाहन के पीछे-पीछे हजारों लोग-राय दा अमर रहे, राय दा को लाल सलाम, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे हैं फिर उनका शरीर नुनुडीह स्थित लाल मैदान में लाया गया. यंहा अंतिम दर्शन के बाद मोहलबनी घाट लाया गया. मोहलबनी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. इस माैके पर झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के ताैर पर राजस्व मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे.  

एके राय का लंबी बीमारी के बाद रविवार को बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पातल में निधन हो गया था. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ टेंपल रोड स्थित एमसीसी कार्यालय में रखा गया गया था. सोमवार सुबह हजारों लोगों ने अपने प्रिय मजदूर नेता एके राय के पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ा श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद कॉमरेड एके राय की अंतिम यात्रा लाल सलाम की गूंज के साथ पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित मासस कार्यालय से मोहलबनी घाट के लिए रवाना हुई.