झरिया थाना का नया भवन बनाने का काम शुरू

झरिया. पुराने जमाने में बना झरिया थाना का भवन मॉडल थाना में तब्दील हो रहा है. इसको लेकर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड टेडर निकाली थी. झरिया थाना परिसर में भवन बनाने का काम चालू हो गया है. झरिया थाना के निर्माण 2 करोड़ 75 लाख के लागत से होना है. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रांची विधानसभा में नया भवन बनाने का मुद्दा उठाया था. उसके बाद झरिया थाना का नया भवन निर्माण का टेंडर हुआ था. इसको लेकर झरिया थाना कंपाउंड के अंदर पुराने रसोईघर को ध्वस्त कर दिया गया है. दो मंजिला भवन बनेगा जिसमें एक हॉल, थाना प्रभारी एसी रूम, सिरिस्ता रूम, वेटिंग रूम, महिला हाजत, पुरुष हाजत, सिपाही की रहने के लिए रूम बनेगें. चारो और सीसीटीवी कैमरा रहेंगे. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि धनबाद जिला के अधिकतर थाना मॉडल थाना बनकर तैयार है. लेकिन झरिया सहित कई थाना को वंचित रखा गया था. झरिया थाना सहित आसपास के थाना भी नया मॉडल थाना के रूप में बनकर तैयार हो जाएगा.