बडकीटांड जामाडोबा में खोला गया कंट्रोल रूम, आवश्यक वस्तुओं हेतु नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

धनबाद. उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अमित कुमार ने जामाडोबा वार्ड 41 के बडकीटांड में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

जामाडोबा बड़कीटांड में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.   अंचल निरीक्षक झरिया श्री श्याम लाल मांझी 6204577824 कंट्रोल रूम के प्रभारी है. उनको सहयोग करने के लिए मोहम्मद शोएब 8271291580, मोहम्मद अफसर आलम 9128493104, मोहम्मद यूसुफ शब्बार 8757872229 तथा मोहम्मद नौशाद आलम 9771201016 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे.

उपायुक्त अमित कुमार ने आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की.

अरुण कुमार दास 9939591427, श्री सुनील कुमार 9431314338, श्री अमित खालको 9431135812, श्री कुणाल कुमार 7541049025 एवं श्री अमित कुमार 8210435865 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम* के प्रभार में टीम का गठन किया है. साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है. उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है.