कोरोना का राज्य में 34 वां केस, रांची में पूर्व डीडीसी ने तोड़ा दम

रांची. शनिवार को रांची में दो और संक्रमित मिले. बरियातू स्थित मधुमति अपार्टमेंट निवासी पूर्व डीडीसी का ब्रेन हैमरेज के बाद रांची के तीन अस्पतालों में इलाज हुआ था. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इससे पहले कोरोना पॉजिटिव हिंदपीढ़ी के एक और बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है. इनमें एक मलेशियाई युवती के साथ पकड़ा गया विदेशी जबकि दूसरे रिटायर्ड डीडीसी शामिल हैं.  

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार को 34 हो गई. वहीं हिंदपीढ़ी इलाके से मिला मरीज वेस्टइंडीज का रहने वाला है. ये मरीज तब्लीगी जमात से जुड़ा है और काफी दिनों तक हिंदपीढ़ी में रहा था.  

जांच के दाैरान इसी दल की मलेशिया की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जो राज्य की पहली कोरोना संक्रमित मरीज है. अब तक रांची में 19, बोकारो में 9, हजारीबाग में 2, कोडरमा में 1, सिमडेगा में 1, गिरिडीह में 1 और धनबाद में 1 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है.