साइबर अपराधियो ने फिर बनाया एक को शिकार, ठग कर उड़ाये हज़ारो रुपये

कुमारधुबी(बंटी झा):- कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कालीधौड़ा निवासी आशीष पांडे सोमवार को साइबर क्राइम का शिकार बन गया. इस संबंध में पीड़ित युवक के पिता सतीश चंद्र पांडे ने कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत की है. शिकायत में लिखा है कि उसके पुत्र आशीष के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर मोबाइल संख्या 8670531520 फोन किया. उसके बातों में आकर वह उसके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब दे दिया. कुछ ही देर बाद खाता संख्या 11392172721 से दो बार मे 4443 रुपया का पेटीएम के माध्यम से खरीदारी कर लिया. जिसके बाद मेरे पुत्र को पता चला कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो गया है. बताया कि ट्ररु कॉलर में रोहित कुमार पश्चिम बंगाल के नाम से दर्ज है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.