छठ घाट और रास्ते में लटकते बिजली तार से खतरा

महापर्व छठ कुछ ही दिन के बाद है. पूरा माहौल अभी से ही छठमय हो गया है. चारों और छठ के गीत गूंजने लगे हैं. तालाब के घाटों की सफाई जोरो पर है, लेकिन बिजली विभाग अभी तक सुस्त है. छठ घाट व आसपास बिजली के तार लटक रहे हैं. कई जगहों पर तार जर्जर भी है. इससे हादसे का डर बना हुआ है. मनईटांड़ छठ तालाब, बरमसिया तालाब सहित अन्य तालाब के आसपास लटक रहे बिजली के तार से भय का माहौल है. यह समस्या सिर्फ एक जगह की नहीं, बल्कि पूरे जिला का है.

मुख्य सड़क पर भी लटक रहे तार

शहर के हीरापुर अभयसुदंरी रोड, बरमसिया, दुहाटांड़, हरिनारायण कॉलोनी, कुम्हारपट्टी, मनईटांड़, धनसार, सरायढ़ेला, भेलाटांड़, कार्मिक नगर, गोधर, नूतनडीह, बेकारबांध, पॉलीटेनिक्क, बाबूडीह, विशनपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली के तार लटक रहे हैं. कुछ जगहों पर कई घर के सामने से गुजरे हैं.

अपार्टमेंट व घर के पास भी खतरा

भीड़ से बचने के लिए कुछ लोग अपने घर व अपार्टमेंट की छत में सैरा बनाकर पूजा करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां हाईटेंशन तार घर के सामने से गुजरे हैं. इससे हादसे का डर हमेशा बना रहता है. पिछले साल झरिया का केसरी परिवार इस घटना का शिकार हुआ थे. करंट से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी.

छठ घाट के आसपास लटकते तार को ठीक किया जा रहा है. जहां से शिकायत मिल रही, वहां ठीक किया गया. जिस मुहल्ले में बिजली तार लटक रहा है, इसकी सूचना दें. समय रहते ठीक करा दिया जाएगा. जितने भी छठ घाट हैं, सभी जगहों पर जर्जर बिजली तार को ऊंचा किया जाएगा.