अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग

धनबाद:  झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन रांची में हुआ. इसमें धनबाद समेत पूरे राज्य के अल्पसंख्यक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग उठाई गई.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक चमरा लिंडा थे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक जिग्गा सोसेरन और बिशप सीमांत समद तिर्कि उपस्थित थे. सम्मेलन में उस आदेश को निरस्त करने की मांग की गई, जिसमें अल्पसंख्यक स्कूलों में नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक से अनुमति लेना अनिवार्य है. दोनों ही विधायकों ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के पास रखने का आश्वासन दिया. सम्मेलन में ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकारिणी में अध्यक्ष फ्लोरेंस कुजूर, उपाध्यक्ष शमीउल्लाह खान, विनोद टोप्पो, महासचिव अंथोनी तिग्गा, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार सिंह, मिथलेश लाल कर्ण, शशिभूषण महतो और अनीशा मुर्मू को बनाया गया. कोषाध्यक्ष सिस्टर पुष्पा एरगेट को बनाया गया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष फादर विनोद टोप्पो ने किया.