धनबाद- एनएनटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को बीसीसीएल ने ब्लैकलिस्ट किया

धनबाद- एनएनटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को बीसीसीएल ने ब्लैकलिस्ट किया 

एनएनटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को बीसीसीएल ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है. अगले दो साल के लिए यह कंपनी बीसीसीएल के किसी भी टेंडर में भाग नहीं ले सकेगी. आरोप है कि टेंडर हासिल करने के लिए उक्त कंपनी ने फर्जी दस्तावेज जमा किए थे. एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट में भी घालमेल का आरोप है.

ब्लैकलिस्ट से संबंधित आदेश बीसीसीएल के जीएम सीएमएस की ओर से पांच सितंबर 2022 की तिथि से जारी किया गया है. यानी पांच सितंबर 2022 से अगले दो साल तक कंपनी बीसीसीएल में काम करने के लिए प्रतिबंधित है. मामला बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया की कोल ट्रांसपोर्टिंग एवं कोल क्रसिंग से संबंधित टेंडर का है. टेंडर की अनुमानित लागत 81 करोड़ 68 लाख 90 हजार 400 था. ई-टेंडर हुआ था. एनएनटी डेवलपर्स को बीसीसीएल की ओर से जून 2022 में फर्जी दस्तावेज को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. हालांकि एननटी डेवलपर्स की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. अंतत: सितंबर 2022 को बीसीसीएल की ओर से उक्त कंपनी को ब्लैकलिस्ट (डिबार) करने का आदेश जारी कर दिया गया. यह कंपनी बिहार बेस्ड है. जारी आदेश में कंपनी का पता श्रीराम टावर, कंकड़बाग है. निदेशक का नाम सुयश कुमार हैं.