धनबाद- 1 करोड़ 99 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण के बाद राजा तालाब आम जनता को समर्पित

झरिया- 1 करोड़ 99 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण के बाद राजा तालाब आम जनता को समर्पित

 झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब का 1 करोड़ 99 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण होने के बाद सोमवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उद्घाटन किया. जिसके बाद से राजा तालाब को आम जनता के लिए खोल दिया गया. यह कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार धनबाद नगर निगम द्वारा किया गया है. उदघाटन के मौके पर पूर्णिमा सिंह ने कहा कि झरिया का राजा तालाब एक धरोहर है. यह किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे झरिया वासियों का है. इसकी साफ सफाई और सौदंर्यीकरण की रक्षा के लिए आम जनता को भी अपना दायित्व निभाना होगा. कहा कि राजा तालाब की सौन्दर्यीकरण का काम तीन फेज का पूरा हो गया है. अभी एक फेज का काम बाकी है, जल्द ही इनका भी काम पूरा किया जाएगा. कहा कि राजा तालाब में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर तालाब के पानी को शुद्ध करने का भी काम बहुत ही जल्द शुरू होगी. साथ ही मछली पालन, वोटिंग की भी व्यवस्था होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, केडी पांडेय, बबलू सिंह, वार्ड पार्षद पति विक्रमा यादव, महेश शर्मा, पूर्व पार्षद अनुप साव, रत्नेश यादव, राजीव पांडेय, वीरेंद्र बहादुर सिंह, शिव शंभू प्रसाद, रंजीत साहू, दीपक शर्मा, दिवाकर सिंह, अशोक यादव आदि थे.

उदघाटन कार्यक्रम में सांसद का नहीं पहुंचना बना चर्चा का विषय:

उद्घाटन के दौरान जब शिलापट्ट को लोगों ने देखा कि इस पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और सांसद पशुपतिनाथ सिंह का भी नाम अंकित है. तो सभी के दिमाग में एक ही बात कौंधने लगा कि इस कार्यक्रम में सांसद क्यों नहीं पहुंचे. तुरंत पत्रकारों ने सांसद से संपर्क किया. सांसद ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग से राजा तालाब का सौन्दर्यीकरण का काम हुआ है. नगर निगम से कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिला है. जब राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास हुआ था तो मैं वहां पहुंचा था. लेकिन उद्घाटन में आखिर क्यों नहीं बुलाया गया, वह नगर निगम के अधिकारी ही बतायेंगे. इसमें नगर निगम एवं विभाग के अधिकारी दोषी है.