धनबाद- गोविंदपुर डायट को 26 लाख आवंटित, बनेगी कंप्यूटर लैब

धनबाद- गोविंदपुर डायट को 26 लाख आवंटित, बनेगी कंप्यूटर लैब

धनबाद. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गोविंदपुर में विभिन्न सुविधाओं की बढ़ोतरी की जाएगी. डायट में कंप्यूटर लैब बनायी जाएगी. वार्षिक अनुदान से लाइब्रेरी के लिए किताबों की खरीदारी, टीचर ट्रेनिंग, स्टेशनरी समेत अन्य खर्च किए जाएंगे. इसके लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने पत्र जारी कर विभिन्न मद में राशि आवंटित की है. इनमें टेक्नॉलॉजिकल सपोर्ट मद में 4. 71 लाख, एनुअल ग्रांट 10 लाख, प्रोग्राम एंड एक्टिविटी 10 लाख व रिसर्च एक्टिविटी में दो लाख रुपए शामिल हैं.