धनबाद स्टेशन को दिया जाएगा एयरपोर्ट जैसा लुक- डीआरएम

धनबाद. धनबाद DRM अनिल कुमार मिश्रा बुधवार को जूम एप्प के माध्यम से मीडिया कर्मियों से जुड़े और धनबाद रेल मंडल के द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों की जानकारी दी. DRM अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट का लुक देने एवं एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सज्जित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान माल ढुलाई में धनबाद रेल मंडल ने रिकार्ड कायम किया है. साथ ही साउथ साइड स्टेशन परिसर में भी सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है. फिलहाल आठ प्लेटफार्म धनबाद रेलवे स्टेशन पर हैं. जो काफी हैं. अभी प्लेटफार्म बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है.

इसके साथ-साथ धनबाद-चन्द्रपुरा सेक्शन को भी विकसित किया जा रहा है. जिसमे कुसुंडा और कतरास का  रिडेवलपमेंट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कतरास स्टेशन में तीन प्लेटफार्म बनाया जायेगा.

बताया कि धनबाद में आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए गया पुल के निकट दूसरे सब वे के लिए रेलवे की ओर से राज्य सरकार को एनओसी दे दी गयी है.