धनबाद- नवरात्र में खपत के साथ फलों की कीमत भी बढ़ी

धनबाद- नवरात्र में खपत के साथ फलों की कीमत भी बढ़ी

नवरात्र शुरू हो चुका है. हर तरफ मां दुर्गा की आराधना हो रही है. इसका असर फल बाजार पर पड़ा है. फलों की खपत अचानक बढ़ गई है. खपत बढ़ने के साथ साथ फलों के दाम भी बढ़ गए हैं. प्राय: फल पांच से दस रुपए किलो प्रतिमहंगा हो गया है. फल कारोबारियों की मानें तो पूजा के बाद रेट में नरमी आएगी. फल कारोबारी संदीप गुप्ता के अनुसार पहले हर दिन 15 से 20 किलो सेव की बिक्री होती थी. नवरात्र के साथ बिक्री लगभग दोगुनी हो चुकी है. हर दिन 30-35 किलो सेव की बिक्री हो रही है. अन्य फलों की मांग भी बढ़ी हुई है.

सेव से महंगा अमरूद

फल बाजार में सेव से महंगा अमरूद बिक रहा है. सेव 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं अमरूद 100 से 120 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है. अनार का दाम सबसे अधिक है. छोटा अनार 160 से 200 रुपए किलो तक मिल रहा है. वही संतरा 100 रुपए किलो तक पहुंच चुका है.

बारिश कम होने से सस्ती हुईं सब्जियां

बाजार में इन दिनों सब्जियां थोड़ी नरम पड़ी हैं. इसके दाम की कमी आयी है. एक सप्ताह पहले की तुलना हरी सब्जियां 5-10 रुपए किलो सस्ती हो गई हैं. सब्जी व्यवसायी मनोज महतो के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियां ज्यादा खराब हो रही थीं. इसके कारण सब्जियों के दाम चढ़े हुए थे. अब बारिश कम हो गई है. इससे सब्जियों की कीमत पहले की तुलना में कम हुई है.