धनबाद का लाल आशुतोष ईसरो में बना वैज्ञानिक, पिता है धनबाद रेल मंडल में मेल एक्सप्रेस गार्ड

धनबाद: सरायढेला विकास नगर के रहने वाले रेलकर्मी चंद्र भूषण सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार का चयन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. इस खबर से घर ही नही कोयलांचल के लोग भी गौरान्वित है. देश में सबसे टॉप स्थान में इसरो की चयन प्रकिया में आशुतोष का चयन होने पर परिवार काफी खुश है.  

माता पिता का कहना है कि हर मां बाप चाहता है कि उसका बेटा बहुत आगे जाए. देश के लिए कुछ अच्छा करके दिखाए. उनकी चाहत को उनके बेटे ने पूरा कर दिखाया है.  

पिता चंद्र भूषण सिंह, धनबाद रेल मडंल में मेल एक्सप्रेस के गार्ड हैं. आशुतोष की प्रारंभिक पढ़ाई डिनोबिली से हुई. उसके बाद दून पब्लिक स्कूल और बीआईटी मेसरा और फिर आईआईटी आइएसएम से आशुतोष ने अपनी पढ़ाई पूरी की है.

आशुतोष का कहना है कि उनके दादा का सपना पूरा हुआ है. उनकी शुरू से ही इच्छा रही कि इसरो में जाकर देश की सेवा करें. यहां तक पहुंचाने में माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा.