निरसा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

रिपोर्ट - बंटी झा

कुमारधुबी :- पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में निरसा में कई जगह शान-ए-जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगह सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली.  

क्षेत्रो के जिम्मेदार लोग और युवा पीढ़ी ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. मिलादुन्नबी अवसर पर चादर ले जाते हुए सभी ने मुल्क के लिए दुआ मांगी.  

आपको बतादे इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख को 571 इस्वी में पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म हुआ था. पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वस्सलम और उनके द्वारा दी गई तालिम को ये दिन समर्पित किया जाता है. जिसके याद में हर वर्ष मुस्लिम समुदाइयो द्वारा ईदमिलादुन्नबी मनाई जाती हैं. निरसा विधानभा क्षेत्र में भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों की तादात में लोग उपस्थित होकर पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को याद करते हैं और उनके बताऐ हुऐ रास्ते पर चलने का संदेश देते हैं. इस मौके पर  जुलूस में शामिल निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं झामुमों के नेता अशोक मंडल ने लोगों को बधाई दी. इस दौरान जुलूस में जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद मसूद अख्तर कादरी, मौलाना मोहम्मद समसुद्दीन रिजवी,. मोहम्मद सरफराज अहमद कादरी,मोहम्मद खुशनूद अख्तर कादरी,मोहम्मद गुलाम सुभानी, अनवर हुसैन, मो. मुर्तुजा, मुखिया मो. सनावर, इरफान अहमद खान, मो. कलीम,मो•गुलाम कुरैशी, मो. कासिम, मो. जुबैर,गुलजार आलम (गुल्लू)सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.  

वही मौके पर निरसा विधायक अरुप चटर्जी जुलूस में शामिल होकर सभी मुस्लिम समुदायो को बधाई दिए तथा पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब के बताऐ हुऐ रास्ते पर चलने का आग्रह किए.

इस दौरान रास्ते में पुलिस का पुख्ता इंतजाम रहा. जुलूस को शांतिपूर्ण सफल बनाने में निरसा बीडीओ विकास कुमार राय, निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार दास, निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, चिरकुंडा थाना प्रभारी प्रभात सिंह, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी बशिष्ट नारायण सिंह सहित सभी थाना व ओपी के पुलिस बल मौजूद थे.