बी आई टी सिंदरी में एंटरप्रेन्योर्स समिट का आयोजन किया गया

सिंदरी 15 नवंबर (सतीश चंद्र मिश्रा ) : झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान बी आई टी सिंदरी में तीन दिवसीय (15- 17 नवंबर) एंटरप्रेन्योर्स समिट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डायरेक्टर डी के सिंह ने किया. इसमें मुख्य अतिथि एस एन शर्मा, एम सी करण, रवि सिंह चौधरी, गौरव सिंह, बिनोद प्रकाश तथा सुमित कुमार व रचना तिवारी जे आई एल से, मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रांगण में मौजूद नव उद्यमियों ने अपने अपने अनुभावों कि साझा किया. फिर कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आगाज़ हुआ. द्वितीय चरण में संस्थान के विद्यार्थियों ने अपने अपने स्टार्टअप आइडिया को पोस्टर के रूप में बताया और फिर आइडिया पिच किया. कार्यक्रम स्टार्टअप सेल के कन्वेनर डॉ प्रकाश कुमार के दिशानिर्देश में हुआ. स्टार्टअप सैल के विद्यार्थियों की इसमें अहम भूमिका रही. कल के कार्यक्रम मे कई सारे बहुप्रतिष्ठत इंटरप्रेन्योर अपने अनुभवों को साझा करेंगे.