कुमारधुबी प्रभारी व मैथन एएसआई के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह, एसडीपीओ ने शॉल उढ़ाकर दिया विदाई

निरसा(बंटी झा) : निरसा अनुमंडल के कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह व मैथन ओपी में पदस्थापित एएसआई अमर कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को मैथन स्थित एक होटल में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. एसडीपीओ निरसा पितांबर सिंह खैरवार सहित निरसा अनुमंडल के सभी थाना व ओपी प्रभारी ने दोनों पदाधिकारी को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर बिदाई दिया गया. इस दौरान अनुमंडल के सभी थाना व ओपी के प्रभारी मौजूद रहे.   सभी पुलिस अधिकारी ने सेवानिवृत्त दोनों अधिकारी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया. मौके पर एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस विभाग दो अनमोल रत्न को बिदाई दे रहा है जिसके कारण दुख भी है और खुशी भी. कहा कि ओपी प्रभारी ललन सिहं 40 वर्ष के सेवाकाल में राष्ट्रपति पदक और मुख्यमंत्री पदक सहित विभिन्न सम्मान से सम्मानित किये जा चुके हैं. इनके पूरे सेवाकाल में एक भी निन्दन नहीं हैं. उसी तरह एएसआई अमर सिंह के 36 साल का कार्यकाल पूरी तरह से साफ-सुथरा रहा है. ऐसा पुलिस विभाग में कम ही देखा जाता है. उन्होंने कहा कि 2018 बेच के पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी से बहुत कुछ सीख सकते हैं. श्री खेरवार ने कहा कि श्री सिंह पुलिस विभाग में बहुत उतार चढ़ाव देखा है.   ललन प्रसाद सिंह ने कहा की हमारी पहली पोस्टिंग राज्य के हजारीबाग में हुई थी. जिसके बाद नेतरहाट, रामगढ़, रांची में अपनी सेवा दे चुके हैं और काफी समय तक एसोसिएशन में पदाधिकारी के रूप में रहे हैं.   मौके पर निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव, चिरकुंडा प्रभारी सुनील कुमार सिंह, गल्फरबाड़ी प्रभारी संजय उरांव, मैथन प्रभारी बालाजी राजहंस, कालूबथान प्रभारी मुकेश कुमार राउत,एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार, एसआइ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसआइ शमी अंसारी, जेपी वर्मा व अन्य मौजूद थे.