फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेम्बर एंड कॉमर्स ने की चप्पल बैंक की शुरुआत, उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ इलाके  में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेम्बर एंड कॉमर्स के तत्वाधान में  जरूरतमंदों के खाली पैरों को चप्पल देने के लिए चप्पल बैंक की शुरुआत की गई.


मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद थे. शुरुआत तो नेक इरादे से की गई थी लेकिन  आयोजको के द्वारा इस आयोजन में सोशल डिस्टेंस नजर नही आया और नहीं कोई और सतर्कता दिखी

आयोजक का ध्यान भीड़ पर नही था. सदस्य सिर्फ मंच पर ही मंडराते दिखे जिसके कारण चप्पल लेने आई जरुरतमंदो की भीड़ भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती रही.

हालांकि मौजूद भीड़ में कई लोग जरूरतमंद तो थे ही. लेकिन कई लोग ऐसे भी थे, जो मुफ्त का चंदन लगाने के लिए पहुंच गए थे. ऐसे में कोरोना के खिलाफ संघर्ष कहीं ना कहीं कमजोर पड़ता जा रहा है. जब आम लोग ही सतर्क नहीं रहेंगे और सावधानी नहीं बरती तो वह दिन दूर नहीं, जब कोरोनावायरस आम लोगों के बीच विकराल रूप अख्तियार कर लेगा.